तू अपनी खूबियां ढूंढ …
कमियां निकालने के लिए लोग बहुत हैंI
अगर रखना ही है कदम….
तो आगे रख ,
पीछे खींचने के लिए लोग बहुत हैं |
सपने देखने ही है …..
तो ऊंचे देख ,
निचा दिखाने के लिए लोग बहुत हैं|
अपने अंदर जुनून की चिंगारी भड़का ,
जलने के लिए लोग बहुत हैं |
प्यार करना है….
तो खुद से कर ,
दुश्मनी करने के लिए लोग बहुत है|
रहना है….
तो बच्चा बनकर रह ,
समझदार बनाने के लिए लोग बहुत है |
खुद की अलग पहचान बना….
भीड़ में चलने के लिए लोग बहुत है
सदा मुस्कुराते रहिये रोने के लिए लोग बहुत है।
????????????????????????????
Log Bahut hain
Hey there! This post may contains affiliate links. Read our full disclaimer for more info. Please Contact email: helpingdesi.com to Advertise with us.